Union Bank Of India में मोबाइल बैंकंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे
![]() |
How to register U-mobile App (Union Bank of India) |
आज में आप सबको बताऊंगा U-Mobile App (Union Bank Of India) का कैसे डाउनलोड करेंगे और रेजिस्ट्रशन कैसे करेंगे आप अपने मोबाइल में बहुत ही आसानी से | जैसा की आप सभी जानते है की 1 अप्रैल, 2020 को कारपोरेशन बैंक और आंध्रा बैंक दोनों ही यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में जुड़ (Merge) गये थे | लेकिन ये दोनों बैंक भरे ही यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में जा कर जुड़ गए लेकिन आपका अकाउंट नंबर वही रहेगा जो पहले था | बदला है तो बैंक का IFSC Code.
Union Bank Of India Mobile Banking:-
यूनियन बैंक ने अपना मोबाइल बैंकिंग ऐप लांच कर चूका है इसका नाम U-Mobile(Union Bank Of India) है जिसके द्वारा बैंक के सभी कस्टमर को ऑनलाइन सुविधाएं मिल सके
इस App में काभी सुविधाएं मौजूद है जैसे की FUND TRANSFER, BALANCE INQUIRY, M-passbook, ATM CARD CONTROL, STOP CHEQUE PAYMENT, NOMINEE DETAILS, Etc. सभी सर्विसेज बिलकुल फ्री है |
इस App को रजिस्ट्रेशन करने का तरीका बहुत ही आसान है इस स्टेप्स को फॉलो करिये :-
1. Play Store पे जाइये और U-Mobile App डाउनलोड करिये या फिर निचे लिंक दिया हुआ है क्लिक कर के डाउनलोड कर लीजिये
![]() |
ANDROID |
2. डाउनलोड करने के बाद ओपन कर लीजियेगा
3. इसके बाद भाषा(English) चुन लीजियेगा (आपके स्क्रीन में ऑप्शन आएगा)
4. इसके बाद प्रोसीड(Proceed) पे क्लिक कर लीजियेगा
5. इसके बाद ACTIVATE पे क्लिक कर लीजियेगा(Instructions पढ़ने के बाद)
6. Activate पे क्लिक करने के बाद SMS (Allow) कर लीजियेगा
7. इसके बाद Register SIM (जो बैंक Account में जुड़ा हुआ है) पे क्लिक कर लीजियेगा
8. इसके बाद Sending SMS होगा और आपका सिम वेरिफिकेशन हो जायेगा{इसके लिए आप एक बात का ख्याल रखियेगा की आपके (सिम) नंबर पे इनकमिंग सुविधा तथा बैलेंस मौजूद होना चाहिए नहीं तो मैसेज नई आयेगा और आपको दिक्कत का सामना करना पड़ेगा}
9. इसके बाद आप "Mobile Banking & BHIM UPI" दोनों सेलेक्ट कर लीजियेगा उसके बाद "Proceed" पे क्लिक कर लीजियेगा
10. इसके बाद "You are about to register for Mobile Banking, Do you want to continue?" आएगा इसको "OK" कर लीजिये
11. इसके बाद आपके स्क्रीन पे Registeration करने का तीन तरीका आ जायेगा, आपको जो तरीका अच्छा लगता है वो सेलेक्ट कर ले जायदा तर लोग "I HAVE DEBIT CARD" से करते है
12. इसके बाद आप जो भी तरीका चुने है वो आप फॉलो कीजियेग "Enter Debit Card Number" पे क्लिक कर के अपना ATM Card Number डालें (जो आपके डेबिट कार्ड के ऊपर 16 अंकों का का लिखा होता है)
13.इसके निचे Month & Year डालें (जो आपको बैंक के तरफ से डेबिट कार्ड (ATM) मिला है उसमे लिखा होगा)
14. इसके बगल में ATM CVV नंबर डालें (जो आपके डेबिट कार्ड के पीछे तीन अंकों का नंबर लिखा होता है)
15. इसके बाद "Submit" पे क्लिक करें
16. इसके बाद Set Login Pin पे क्लिक कर एक "Four Digit" लॉगिन पिन सेट ले (कोई भी चार अंकों का नंबर जो आप आसानी से याद रखियेगा)
17. इसके बाद फिर निचे Confirm Login Pin पे क्लिक वही पिन दाल कर के कन्फर्म कर लीजिये
18. इसके बाद "Submit" पे क्लिक करें
19. जैसे ही SUBMIT पे क्लिक कीजियेगा इसके बाद आपके स्क्रीन में आ जायेगा की Successful(Login PIN has been set successfully)
20. इसके बाद "PROCEED" कर लीजियेगा
21. इसके बाद आपके स्क्रीन पे आ जायेगा SET TRANSACTION PIN इसके निचे एक SMS आएगा आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पे वो पिन डालेंगे (Enter PIN recieved through SMS वाले Section में )
22. इसके बाद Set Transaction Pin वाले Section में चार डिजिट का पिन बना लिजिएं
23. इसके निचे Confirm Transaction Pin वाले Section में फिर से वही चार डिजिट का पिन डालिये
24. इसके बाद "Submit" पे क्लिक कर लेंगे
25. Submit पे Click के बाद आप Successful हो जायेंगे Transaction Pin has been set successfully
26. इसके बाद "Proceed" पे क्लिक कर देंगे
27. इसके बाद U-Mobile App के "U-Mobile Customer" पेज पे आ जायेंगे और इसमें आपको "Login Pin" Four Digit का जो अपने First में सेट किया था वो डालेंगे और Login हो जायेंगे
28. और आपके Account के सारा Details आपके स्क्रीन पे खुल जायेगा
29. अगर आपको कंही थोड़ा सा भी दिक्कत होता है तो आप मेरा निचे दिए गए वीडियो को देखिये:-
#How to register U-mobile App (Union Bank of India)
very nice...it works..Tnks
ReplyDeleteWow! Nyc
ReplyDelete