Importants Of Aadhar- आधार की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां:-
आज हम जानेंगे आधार के बारे में सम्पूर्ण जानकारियां जैसे आधार कार्ड क्या है, इसका इस्तेमाल कहाँ करते, किस लिए इस्तेमाल करते है, m-आधार क्या है, e-आधार क्या है, आधार डाउनलोड कैसे करें, आधार नहीं रहेगा तो क्या होगा इत्यादि:-
जैसा की आप सभी जानते है आजकल सारे कागजात में से आधार सबसे जरुरी कागजात माना जाता है क्युकी ये ADDRESS Proof, ज़मीन पे लोगो का रुझान काभी बढ़ता जा रहा है चाहे वो जमीन बेचने की बात हो चाहे खरीदने की ऐसे में जमीन का रसीद समय पे काटना कभी जरुरी हो जाता है क्युकी कोई भी लोन या जमीन पे के एवज़ में कुछ फ़ायदे लेने के लिए आपका जमीन का रसीद Up To Date होना चाहिए:-
🔘 आधार से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां :-
फाउंडर: भारत का सरकार
फॉउण्डेड: 28 जनवरी 2009, India
हेडक्वार्टर्स: नई दिल्ली
आधार पिन: 822114
लक्ष्य: पहचान का सुरक्षा करना & व्यक्तिगत इंसान का सही रिकॉर्ड रखना
मिनिस्ट्री: मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
वेबसाइट: uidai.gov.in
🔘 आधार क्या है ?
आधार संख्या प्राधिकरण द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद UIDAI (Unique Identification Authority Of India) द्वारा भारत के सभी नागरिको को जारी की जाने वाली 12 अंको की एक रैंडम संख्या होता है. कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र के हो जो भारत का निवासी है, बिना किसी लिंग भेद के आधार संख्या प्राप्त हेतु अपने मर्जी से नामांकन करवा सकते है.
🔘 आधार का उपयोग (इस्तेमाल कहाँ-कहाँ किया जाता हैं):-
* सरकारी सब्सीडी के लिये
* गैस कनेक्शन के लिये
* आइडेनटिटी कार्ड/ पहचान पत्र
* निवास प्रमाण पत्र के लिये
* बैंक खाते के लिये
* इनकम टैक्स के लिये
* सीम कार्ड खरीदने के लिये
* पैन कार्ड बनाये के लिये इत्यादि |
🔘 आधार के कुछ रोचक बातें:-
* आधार संख्या प्रत्येक व्यक्ति की जीवनभर की पहचान है
* यह जीवन भर में एक बार ही बनता है ( जरुरत पड़ने पे सुधर होता है )
* यह 12 संख्या का ही होता है
* आधार में डिटेल्स चेंज करने के लिए जयदा से जायदा 90 दिन लगता है (कम से कम कभी भी)
🔘 आधार कार्ड में कितना बार क्या सुधार कर सकतें है जीवनभर में :-
* आधार कार्ड धारक अपना नाम (Name) सिर्फ दो बार अपडेट करा सकतें है
* सिर्फ एक बार अपडेट करवा सकते है जन्मतिथि (BirthDate)
* सिर्फ एक बार ही जेंडर (Gender) अपडेट करवा सकते है
* पता (Address) कितनो बार अपडेट करवा सकते है
🔘 आधार KYC क्या है ?
KYC एक जरुरी तरीका है जिससे किसी का पहचान हो सके तथा जब किसी व्यक्ति का खाता खोला जाता है तब उस समय उस व्यक्ति का पहचान जानने के लिए KYC किया जाता है | KYC एक ऐसा डॉक्यूमेंट है की जब कोई भी व्यक्ति Mutual Funds, Stock Market, Fixed Deposit Etc. में Invest करने से पहले इसको Submit किया जाता है | KYC भारत में 2002 में आया था तथा 2004 में RBI इसको कर दिया था |
🔘 e-KYC क्या है ?
KYC का मतलब Know Your Customer यानि अपने ग्राहक को पहचानिये | यह वह प्रक्रिया है, जिससे कोई भी Institution (संस्थान) जैसे School, Bank, Corporate Sector, Stock Market, Mutual Funds, Etc. अपने Client (ग्राहक) के बारे में पहचान (Identity), पता (Address), जन्मतिथि (Date Of Birth), इत्यादि की पुष्टि हेतु है |
🔘 KYC क्यों जरुरी है ?
जब आप KYC करवा लेते तब माना जाता है की आप बैंक को अपना Identity(पहचान), Address(पता), तथा अपने पैसे का लेनदेन के बारे में पूरी सही जानकारी दे चुके है | यह बैंक को यह भी जानने में मदद करता की आपका पैसा जो बैंक के पास है वो Legal Activities से कमाया गया राशि है |
🔘 KYC कब जरुरी होता है ?
KYC कभी भी जहाँ पहली बार Investment करते है वंहा जरुरी होता है | यह बैंक खाता खोलने समय जरुरी होता है, तथा Fixed Deposit करने से पहले जरुरी परता हैं |
🔘 KYC कैसे करें ?
KYC तीन तरीका से कर सकते है :-
1. Online
2. Aadhaar-Based Biometric Authentication &
3. Offline
🔘 KYC करने के लिए जरुरत कागजात :-
KYC करने के लिए मुखता पहचान पत्र (Identity Proof ) & एड्रेस प्रूफ (Address Proof) का आवश्कता पड़ता है,
• पहचान पत्र (Identity Proof ) के लिए आवश्क कागजात मुखता इनमे से कोई एक जरुरी है :-
1. UIDAI Aadhaar
2. Passport
3. Voter ID Card
4. Driving License
5. Pan Card Etc.
&
• एड्रेस प्रूफ (Address Proof) के लिए आवश्क कागजात मुखता इनमे से कोई एक जरुरी है :-
1. Ration Card
2. Bank Account Passbook
3. Electricity Bill
4. Gas Bill
5. Self -Declaration By High Court Judges Etc.
🔘 m-Aadhaar App क्या है ?
m-Aadhaar App UIDAI द्वारा बनाया गया एक आधिकारिक Mobile Application है, जिससे आप अपने आधार कार्ड को लिंक कर सकते है | आम तोर पे लोगो को आधार कार्ड के कई सेवाओं का लाभ उठाने के लिए तथा आधार को दिखाने के लिए जरुरत पड़ता है | आजकल लोग मूल कॉपी (Physical Copy) हर जगह ले कर नहीं जाते है या मूल कॉपी कंही खो जाता है तब m-Aadhaar App कई गुना महत्वपूर्ण है | इसलिए UIDAI ने इसके समाधान के के लिए एक डिजिटल (Digital) पोर्टल m-Aadhaar लाये है |
यदि आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर नहीं है या आपके नंबर से अलग है तो आप इसका फ़ायदा नहीं उठा सकते |
🔘 m-Aadhaar App के लाभ तथा विषेशताएं :-
• m-Aadhaar App के जरिये आप बायोमेट्रिक को लॉक तथा अनलॉक भी कर सकते है |
• अगर आपको कंही आधार का जरुरत है तो वंहा आधार कार्ड ले कर नहीं जाते है तो ये m-Aadhaar के सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे
• m-Aadhaar के उपयोग कर्ताओं को QR Code का इस्तेमाल कर के अपने आधार की जानकारियां शेयर करने की इजाजत देता है, इस तरह आपकी डेटा (Data) के लिक होने से रोकता है इत्यादि |
🔘 PVC आधार कार्ड क्या है ?
यह एक ATM Card के जैसा रंगीन (Colourfull) प्लास्टिक कार्ड होता है | इस रंगीन PVC Card के ऊपर आधार संख्या, फोटो, घर का पता, जन्मतिथि और लिंग की जानकारियों के साथ एक होलोग्राम (Hologram) की प्रिंटिंग की जाती है | इस कार्ड के आगे तथा पीछे साइड QR Code की प्रिंटिंग की होती है |
इस कार्ड को कभी भी कितनो बार भी अपने घर के पता पर मंगवा सकते है जिसके लिए आपको UIDAI को ₹50 ऑनलाइन जमा (Paid) कर के आसानी से मंगवा सकते है | यह बहुत ही बेहतरीन कार्ड होता है |
🔘 बाल आधार कार्ड क्या है ?
UIDAI ने पांच साल बच्चों या इससे काम उम्र के बच्चों के लिए बाल आधार कार्ड बनवाने की घोषणा की है | लेकिन बच्चें जैसे की पांच साल के ऊपर होंगे तब ये गलत (Invalid) हो जायेंगे, उपरांत ये पांच साल तक ही सही (Valid) माना जायेगा | यह आधार खास कर नीले रंग के होते है | पांच साल के बाद फिर नया आधार कार्ड बनवा जाता है |
बच्चों के आधार बनवाने के जरुरी दस्तावेज :-
1. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
2. आधार कार्ड माता-पिता में से किस में से किसी एक का
नोट :- ऊपर दी गयी जानकारियां अभी के अनुसार सही है बाद में इस नियम में सुधर की जा सकती है अथवा नहीं भी इसकी गरंटी हम नहीं देते है |