ज़मीन का रजिस्टर 2 का सम्पूर्ण विवरण कैसे देखे:- How To Find Register 2 Details Of Any Land:-
रजिस्टर 2 का सम्पूर्ण विवरण कैसे देखे:-
जैसा की आप सभी जानते है की कोई भी जमीन का डिटेल्स देखने के लिए लोग रजिस्टर 2 देखते है क्यों की रजिस्टर 2 में अगर आपका नाम दर्ज है तो ज़मीन सही माना जाता है तो चलिए आपको बताता हु की कोई भी जमींन का रजिस्टर 2 कैसे देखते है:-
* सबसे पहले आप कोई भी सर्च इंजन (Google) पे चले जाएँ वंहा पे लिखे jharbhoomi.nic.in इसके बाद आप Jharkhand का Official ज़मीन का पेज पे आ जायेंगे
* इसके बाद आप Left(बायां) साइड में 8 नंबर रो पे देखेंगे रजिस्टर-2 देखें लिखा होगा इसपे क्लिक कर लीजियेगा
* इसके बाद आपके स्क्रीन पे Jharkhand का सारा District का नक्शा (District Map Of Jharkhand) आ जायेगा आपको जिस जिला का देखना है उसपे क्लिक कर लीजियेगा
* इसके बाद Block Map Of District, Jharkhand आ जायेगा फिर आप अपना BLOCK(Map) पे क्लिक कर लीजियेगा
* इसके बाद आपके स्क्रीन पे राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग आ जायेगा
* इसके बाद आप अपना जिला चुन लीजियेगा, फिर अंचल चुन लीजियेगा
* फिर हल्का चुन लीजियेगा, इसके बाद मौजा चुन लीजियेगा
* इसके बाद आपके पास 5 Options आ जायेगा जैसे भाग बर्तमान पृष्ट संख्या बर्तमान, रैयत नाम से खोजे, प्लाट नंबर से खोजे, खाता नंबर से खोजे, समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें इनमें से कोई भी एक Option Select कर लिएगा
* इसके बाद अपना Details Enter कर लीजियेगा जैसे खाता नंबर Select किये है तो अपना खाता नंबर डालियेगा, उसी तरह अगर Plot नंबर Select किये है तो अपना Plot नंबर डालियेगा
* अगर आपको ये सब भी Details नई पता है तो "समस्त पंजी-2 को नाम के अनुसार" खोजें पे क्लिक कर के सारा Details में से अपना Details चेक कर लीजियेगा
* जो भी Option Select किये है उसके बाद जिनके नाम जमीन है उनका नाम जायेगा अगर नई आया तो NEXT Page पे क्लिक कर आगे आ जाइएगा हुए अपना नाम देख लीजियेगा
* नाम देखने के बाद नाम के दायें (Right) लिखा होगा देखें उसपे क्लिक कर लीजियेगा
* जैसे ही क्लिक कीजियेगा उसके बाद एक नया पेज खुल स्क्रीन पे
* इसके बाद जिनके नाम से जमींन है उनका सारा Details आ जायेगा
* सबसे ऊपर पंजी II प्रति लिखा हुआ रहेगा उसके निचे पेज का सारा Details रहेगा
* अगर आपको कंही थोड़ा सा भी दिक्कत होता है तो आप मेरा निचे दिए गए वीडियो को देखिये:-
No comments:
Post a Comment