Indane Gas Registration कैसे करे :-
Indane Gas में रजिस्ट्रेशन कैसे करे तथा गैस आर्डर कैसे करें :-
आज में आप सबको बताऊंगा Indane Gas App को कैसे डाउनलोड करेंगे और रेजिस्ट्रशन कैसे करेंगे आप अपने मोबाइल में बहुत ही आसानी से | जैसा की आप सभी जानते है की Indane Gas App के जरिये आप गैस घर बैठे आर्डर करवा सकतें है आसानी से तथा इस App के जरिये काभी ऑनलाइन सेविसेस का फ़ायदा ले सकते है जैसे Subsidy देख सकते है, अपना एड्रेस देख सकते है, अकाउंट डिटेल्स देख सकते है इत्यादि |
Indane Gas Registeration:-
Indian Gas ने अपना मोबाइल बैंकिंग ऐप लांच कर चूका है इसका नाम IndianOil ONE (Indian Oil Corporation Ltd) है जिसके द्वारा गैस धारक के सभी कस्टमर को ऑनलाइन सुविधाएं मिल सके
इस App में काभी सुविधाएं मौजूद है जैसे की Subsidy देख सकते है, अपना एड्रेस देख सकते है, अकाउंट डिटेल्स देख सकते है Etc. सभी सर्विसेज बिलकुल फ्री है |
इस App को रजिस्ट्रेशन करने का तरीका बहुत ही आसान है इस स्टेप्स को फॉलो करिये :-
1. Play Store पे जाइये और IndianOil ONE डाउनलोड करिये या फिर निचे लिंक दिया हुआ है क्लिक कर के डाउनलोड कर लीजिये
![]() |
ANDROID |
2. डाउनलोड करने के बाद ओपन कर लीजियेगा
3. इसके बाद Allow Indian Oil ONE to acess this device's location? इसके ALLOW कर लीजियेगा
4. इसके बाद बाएं ओर सबसे उप्पर में 3 लाइन्स बना हुआ है इसपे क्लिक कर लीजियेगा
5. इसके बाद Welcome Guest (Login / Signup) पे क्लिक कर दीजियेगा
6. इसके बाद निचे लिखा होगा Don't have account? REGISTER इसपे क्लिक कर दीजियेगा
7. इसके बाद मोबाइल नंबर डालियेगा
8. इसके बाद इसके निचे अपना Email ID डालियेगा
9. इसके निचे First Name लिखियेगा जिनके नाम से गैस है
10. इसके निचे Last Name लिखियेगा
11. इसके बाद I agree with Licence Agreement पे टिक कर के एग्री कर लीजियेग
12. इसके बाद Register पे क्लिक कर दीजियेगा
13. इसके बाद आपने जो नंबर डाला होगा उसपे 4 अंको का OTP जायेगा वो OTP दाल दीजियेगा और Done पे क्लिक कर दीजियेगा
14. इसके बाद Create Password का सेक्शन आ जायेगा यँहा पे Enter new Password पे क्लिक कर के एक पासवर्ड बना लीजियेगा फिर इसके निचे Confirm Password पे क्लिक कर के वही पासवर्ड फिर से दाल दीजियेगा और OK पे क्लिक कर दीजियेगा (पासवर्ड बनाने से पहले कंडीशन पढ़ लिजीयेगा निचा लिखा होगा की किस तरह का पासवर्ड आपको बनाना है)
15. जैसे ही OK पे क्लिक कीजियेगा इसके बाद आपके स्क्रीन पे CONSUMER DETAILS लिख कर एक पेज खुल जायेगा और इसके निचे आपका नाम (Gas Holder) लिखा होगा, RELATIONSHIP ID, MOBILE Number, Distributor Name, Address वगैरह लिखा होगा
16. इसके बाद दाहिने तरफ निचे लिखा होगा YES, IT'S CORRECT इस्पे क्लिक कर दीजियेगा
17. इसके बाद आपके स्क्रीन पे Confirmed! आ जायेगा जिसमे लिखा होगा Your request to link your LPG ID has been submitted!
18. इसके बाद आप RE- LOGIN पे क्लिक कर दीजियेगा
19. इसके बाद बाएं ओर सबसे उप्पर में 3 लाइन्स बना हुआ है इसपे क्लिक कर लीजियेगा
20. इसके बाद लॉगिन लॉगिन डिटेल्स डाल दीजियेगा Mobile Number or Email ID दोनों भी जो अपने रजिस्टर करैत समय डाला था
21. इसके बाद आप जो रजिस्टर करते समय पासवर्ड बनाया था वो पासवर्ड दाल दीजियेगा
22. इसके बाद इसके निचे लिखा होगा LOGIN NOW इसपे क्लिक कर दीजियेगा
23. इसके बाद आप अपने इस App में लॉगिन हो जाइएगा और आपका सारा डिटेल्स खुल जायेगा जहा से आप अपना गैस से जुड़े सारा डिटेल्स देख सकते है तथा इससे गैस वगैरह आर्डर भी आसानी से कर सकतें है
24. अगर आप गैस घर बेहे आर्डर करना चाहते है तो आप App का होम Interface पे आ जाइये इसके बाद Order Cylinder जिसमे में गैस छपा होगा क्लिक कर दीजियेगा
25. इसके बाद जैसे Order Cylinder पे क्लिक कीजियेगा इसके बाद निचे उस दिन का गैस का दाम लिखा हुआ रहेगा आप इसके बाद Normal Delivery पे क्लिक कर दीजियेगा इसके बाद सबसे निचे लिखा रहेगा ORDER NOW इसपे आप क्लिक कर दीजियेगा
26. इसके बाद आपके स्क्रीन पे Confirmed! लिखा आ जायेगा और साथ ही ORDER NO..... आपका लिखा रहेगा
27. इसके बाद निचे लिखा रहेगा Cash on Delivery (COD) इसका मतलब जब आपका गैस घर आ जायेगा तब आप पैसा दीजियेगा
28. अगर आपको कंही थोड़ा सा भी दिक्कत होता है तो आप मेरा निचे दिए गए वीडियो को देखिये:-