Indian Bank में मोबाइल बैंकंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे:-
आज में आप सबको बताऊंगा IndOSIS App (Indian Bank) का कैसे डाउनलोड करेंगे और रेजिस्ट्रशन कैसे करेंगे आप अपने मोबाइल में बहुत ही आसानी से | जैसा की आप सभी जानते है की 1 अप्रैल, 2020 को Allahabad Bank, Indian Bank में जुड़ (Merge) गये थे | लेकिन ये बैंक भरे ही Indian बैंक में जा कर जुड़ गए लेकिन आपका अकाउंट नंबर वही रहेगा जो पहले था | बदला है तो बैंक का IFSC Code.
Indian Bank Mobile Banking:-
Indian बैंक ने अपना मोबाइल बैंकिंग ऐप लांच कर चूका है इसका नाम IndOSIS (Indian Bank) है जिसके द्वारा बैंक के सभी कस्टमर को ऑनलाइन सुविधाएं मिल सके
इस App में काभी सुविधाएं मौजूद है जैसे की FUND TRANSFER, BALANCE INQUIRY, M-passbook, ATM CARD CONTROL, STOP CHEQUE PAYMENT, NOMINEE DETAILS, Etc. सभी सर्विसेज बिलकुल फ्री है |
इस App को रजिस्ट्रेशन करने का तरीका बहुत ही आसान है इस स्टेप्स को फॉलो करिये :-
1. Play Store पे जाइये और IndOSIS App डाउनलोड करिये या फिर निचे लिंक दिया हुआ है क्लिक कर के डाउनलोड कर लीजिये
1. Play Store पे जाइये और U-Mobile App डाउनलोड करिये या फिर निचे लिंक दिया हुआ है क्लिक कर के डाउनलोड कर लीजिये
![]() |
ANDROID |
2. डाउनलोड करने के बाद ओपन कर लीजियेगा
3. इसके बाद भाषा (English) चुन लीजियेगा (आपके स्क्रीन में ऑप्शन आएगा)
4. इसके बाद प्रोसीड (Proceed) पे क्लिक कर लीजियेगा
5. इसके बाद OK पे क्लिक कर लीजियेगा (Information Message पढ़ने के बाद)
नोट:- में आपको एक बात बता दू की आप जिस फ़ोन से भी रेगिस्ट्रशन कर रहे है उसका Mobile Data खुद का ऑन होना चाहिए न की किसी से wi-fi Connection होना चाहिए
नोट :- एक और भी बात बतला दू आपको की आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS चार्जेज भी कटा जा सकता है इसीलिए आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पे कुछ बैलेंस होना चाहिए
6. OK करने के बाद दोस्तों CIF Number दाल दीजियेगा पासबुक के निचे दाहिंए साइड लिखा हुआ होता है
7. CIF Number डालने के बाद Send SMS पे क्लिक कर दीजियेगा
8. इसके बाद Location को 'Allow' कर दीजियेगा
9. इसके बाद SMS को 'Allow' कर दीजियेगा
10. इसके बाद आपके स्क्रीन पे 'SELECT SIM CARD' का Option आएगा इसमें अपना रेजिस्टर्ट सिम कार्ड सेलेक्ट कर लीजियेगा
11. इसके बाद Sending SMS होगा और साथ ही Verifying SMS होगा (दोनों आटो हो जायेगा)
12. इसके बाद आपके स्क्रीन में Select Features To Register का Option इसमें से आप Mobile Banking सेलेक्ट कर लीजियेगा
13. Mobile Banking सेलेक्ट करने के बाद 'Proceed' कर दीजियेगा
14. आपके स्क्रीन पे आइयेगा एक INFORMATION उसमे लिखा होगा YOU Are About To Register...Do You Want To Continue? " इसको OK कर दीजियेगा
15. OK करने Activate Application Using पेज आइयेगा निचे लिखा हुआ रहेगा ATM/Debit Card Number इसमें आप अपना 16 अंको का Debit Card नंबर डालियेगा
16. इसके निचे Expiry Month जो आपके कार्ड पे होगा वो दाल दीजियेगा और साथ ही Expiry Year डाल दीजियेगा
17. इसके दाहिंए साइड में ATM Pin डालना है वंहा पे आप वो 4 अंको का ATM Pin डालियेगा जो कैश ATM से निकलते समय डाला करते है
18. इसके बाद ACTIVATE पे क्लिक कर दीजियेगा
19. इसके बाद SET MPIN का पेज खुल जायेगा इसके बाद Set MPIN पे क्लिक कर के कोई भी अपने मर्जी से 4 अंको का पिन बना लीजिये ( निचे Note वाले Instruction पढ़ लीजियेगा )
20. फिर इसी के निचे Confirm MPIN पर क्लिक कर के 4 अंको डाल दीजियेगा
21. इसके बाद 'Proceed' पे क्लिक कर लीजियेगा
22. इसके बाद आपके स्क्रीन पे SET MTPIN का पेज खुल जायेगा
23. इसके निचे New MTPIN पे जा कर 4 अंको अपने मर्जी से Transaction Pin बना लीजियेगा
24. इसी के निचे फिर Confirm MTPIN पे जा कर वही 4 अंको का Transaction Pin दाल दीजियेगा
25. इसके बाद इसी के निचे SUBMIT पे क्लिक कर लीजियेगा
26. जैसे ही SUBMIT पे क्लिक किजियेगा इसके बाद स्क्रीन पे आ जायेगा "Your Registration Has Been Completed.....Continue using IndOSIS application" इसके बाद OK पे क्लिक कर दीजियेगा
27. OK पे क्लिक करने के बाद आपको एक SMS आयेगा ''Dear User, Welcome to Indian Bank Mobile Banking!!.....enjoy your exclusive benefits-Indian Bank.''
28. इसके बाद लॉगिन पेज खुल जायेगा और ऊपर में आपका नाम आ जायेगा इसके निचे लिखा रहेगा Enter 4-Digit Login PIN और वंहा पे आपने जो पहली बार 4 अंको का Login Pin बनाया था वो डाल दीजियेगा
29. इसके बाद खुद Login हो जायेगा और साथ ही आपका Mobile Banking का होम पेज खुल जायेगा वंहा से आप अपना अकाउंट अच्छी तरीका से ओपेरट्स तथा उसका फ़ायदा घर बैठा उठा सकतें है |
30. अगर आपको कंही थोड़ा सा भी दिक्कत होता है तो आप मेरा निचे दिए गए वीडियो को देखिये:-
Indian Bank में मोबाइल बैंकंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे -
#How to register IndOSIS App (INDIAN BANK)
No comments:
Post a Comment