जमींन का रसीद कैसे कांटे- (How To Pay Property Tax Of Any Land)
आज हम जानेंगे जमीन का रसीद कैसे काटते है और डाउनलोड कैसे करेंगे जानकारी यंहा जाएगी- How To Pay Property Tax Of Any Land:-
जैसा की आप सभी जानते है आजकल ज़मीन पे लोगो का रुझान काभी बढ़ता जा रहा है चाहे वो जमीन बेचने की बात हो चाहे खरीदने की ऐसे में जमीन का रसीद समय पे काटना कभी जरुरी हो जाता है क्युकी कोई भी लोन या जमीन पे के एवज़ में कुछ फ़ायदे लेने के लिए आपका जमीन का रसीद Up To Date होना चाहिए:-
1. सबसे पहले आप कोई भी सर्च इंजन (Google) पे चले जाइये वंहा पे लिखे jharbhoomi.nic.in इसके बाद आप झारखण्ड का Official जमीन का पेज पे जायेंगे
2. इसके बाद आप ONLINE LAGAN पर क्लिक कर दोजियेगा
3. इसके बाद आप बकाया देखें पे क्लिक कर दीजियेगा
4. इसके बाद आपके स्क्रीन पे कुछ डिटेल्स माँगा जायेगा जैसे जिला का नाम, आँचल का नाम, हल्का नाम, मौजा नाम
5. इसके बाद निचे काभी सारा Option आ जायेगा जैसे भाग बर्तमान पृष्ट संख्या बर्तमान, रैयत नाम से खोजे, प्लाट नंबर से खोजे, खाता नंबर से खोजे, समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें इनमे से कोई एक 'Option Select' कर के वो डिटेल्स डाल दीजियेगा
6. इसके बाद 'सुरक्षा कोड' डाल दीजियेगा जो आपके स्क्रीन में दिखेगा
7. इसके बाद खोजे पर क्लिक कर दीजियेगा
8. जैसे ही खोजे पर क्लीक कीजियेगा इसके बाद आपके स्क्रीन पे काभी जमीन का डिटेल्स खुल जायेगा
9. उसमे से आपका जो भी जमींन है वो देख लीजियेगा
10. अपना जमींन देखने के बाद डिटेल्स के Right(दांया) साइड में देखें लिखा हुआ होगा उसपे क्लिक कर दीजियेगा
11. क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पे आपके जमीन का सारा डिटेल्स जायेगा
12. डिटेल्स आने के बाद पेज के सबसे निचे 'बकाया देखें' पे क्लिक कर दीजियेगा
13. इसके बाद आपके स्क्रीन में आपके जमीन का कुल बकाया राशि रहेगा
14. इसके बाद 'ऑनलाइन भुगतान करें' पर क्लिक कर दीजियेगा
15. इसके बाद सबसे निचे आइयेगा 'I agree to Terms & Conditions' इसको Agree कर लीजियेगा
16. इसके बाद जैसे ही 'I agree to Terms & Conditions' पे एग्री कीजियेगा ऊपर jharbhulagan.nic.in.says आ जायेगा जिसमे Depositor ID & Transaction ID लिखा होगा इसको कही पे लिख लीजियेगा और 'OK' पे क्लिक कर लीजियेगा
17. इसके बाद 'भुगतान करें' पे क्लिक कर दीजियेगा और अगले पेज पे चले जाइएगा
18. इसके बाद आपके स्क्रीन में e-G ₹AS Planning-cum-Finance Department (Government of Jharkhand) पेज आ जायेगा
19. इसी के निचे e-Gras Portal (Payment Option) आ जायेगा
20. इसके बाद निचे आ जाइएगा Payment Details: में
21. और Channel of Payment: Online Payment चुन लीजियेगा
22. इसके बाद 'Submit' पे क्लिक कर दीजियेगा
23. इसके बाद ऊपर लिखा finance.jharkhand.gov.in says(Please select the Gateway Name) इसको OK पे क्लिक कर दीजियेगा
24. इसके बाद फिर से आइयेगा Payment Details:
25. और Name of Payment Gateway वाले पे टिक कर दीजियेगा
26. इसके बाद 'Submit' पे क्लिक कर दीजियेगा
27. इसके बाद आगे एक नया पेज खुल जायेगा आपके स्क्रीन पे Summary of Pre Payment Details(Government of Jharkhand)
28. इसके बाद पेज के निचे आ जाइएगा और Agree पे टिक कर दीजियेगा
29. इसके बाद 'Proceed to Payment' पे क्लिक कर दीजियेगा
30. इसके बाद पेज के ऊपर finance.jharkhand.gov.in says(Are you sure want to confirm) इसको OK कर दीजियेगा
31. इसके बाद आपके स्क्रीन पे SBIePay का पेज आ जायेगा और Left (बांया) साइड में Payment Details के निचे अपने Payment Mode चुन लीजियेगा जैसे में Debit Credit Card, Internet Banking, BHIM UPI Etc.
32. आप अपने अनुसार कोई भी एक Payment Method Select करने के बाद अपना डिटेल्स दाल डिजियेगा
33. इसके बाद "Pay Now" दीजियेगा
34. इसके बाद Please Wait आइयेगा आपके स्क्रीन पे
35. इसके बाद थोड़ा सा इंतज़ार कीजियेगा और आपके स्क्रीन पे आइयेगा 'Please do not refresh the page until you complete payment...'
36. इसके बाद पेज के निचे आ जाइएगा Payment Success का Box बना रहेगा, इसी में PAYMENT WAS SUCCESSFUL लिखा साथ ही REFERENCE NO. & AMOUNT लिखा होगा
37. इसके बाद निचे लिखा होगा 'लगान रसीद' इसपे क्लिक दीजिएगा
38. इसके बाद आपके स्क्रीन पे रसीद (का PDF) आ जायेगा इसको Download करने के लिए
39. रसीद के निचे आ जाइएगा "Print" लिखा हुआ होगा उसपे क्लिक कर दीजियेगा
40. इसके बाद आपके स्क्रीन के Right (दाइये) साइड पे Save लिखा होगा उसपे क्लिक कर दीजियेगा और रसीद को आसानी से Save (Download) कर लीजियेगा
41. अगर आपको कंही थोड़ा सा भी दिक्कत होता है तो आप मेरा निचे दिए गए वीडियो को देखिये:-
#JaminKaRacidKaiseKate #HowToPayPropertyTax #Jharkhand #Jharbhoomi