LIC App Registration कैसे करें:-
LIC Customer (Life Insurance Corporation Of India):-
जैसा की आप सभी जानते है भारतीय जीवन बीमा निगम, भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है और देश की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है। भारतीय जीवन बीमा निगम के 9 आंचलिक कार्यालय और 101 संभागीय कार्यालय भारत के विभिन्न भागों में स्थित हैं। इसके लगभग 2049 कार्यालय देश के कई शहरों में स्थित हैं और इसके 10 लाख से ज्यादा एजेंट भारत भर में फैले हैं।
LIC के कुछ महत्तपूर्ण जानकारियाँ:-
चेयरपर्सन : M R Kumar
फाउंडर : Government of India
फ़ाउंडेड : 1 September 1956
हेडक्वार्टर : Mumbai
कर्मचारियाँ : 1,14,000 (2020)
सहायक कम्पनियाँ : LIC Housing Finance, IDBI Bank, LIC Nepal, MORE
पेरेंट ओर्गनइजेशंस : Government of India, Ministry of Finance
Life Insurance Corporation Of India का अपना मोबाइल बैंकिंग ऐप है इसका नाम "LIC Customer" है जिसके द्वारा LIC के सभी कस्टमर को ऑनलाइन काभी सुविधाएं मिल सकेंगे जैसे :-
* Policy Details
* Policy Holder Name
* Policy Joining Date
* Maturity Date
* Maturity Amount
* Nominee Details
* Nominee Share
* Policy Status
* Proposal and Policy Images
* Online Payment
* Bond Paper
* Benefit Illustration
* Assignment
* Complaint Registration
* Claim Status
* Loan Status
* Revival Quotations
* Premium Related Queries
* Policy Conditions other Features
ETC.
इस App को रजिस्ट्रेशन करने का तरीका बहुत ही आसान है, इस स्टेप्स को फॉलो करिये :-
1. Play Store पे जाइये और "LIC Customer" नाम एक App है उसको डाउनलोड करिये या फिर निचे लिंक दिया हुआ है क्लिक कर के डाउनलोड कर लीजिये
![]() |
Android |
![]() |
IOS |
2. डाउनलोड करने के बाद ओपन कर लीजियेगा इस App को
3. इसके बाद आपके स्क्रीन पे आएगा "Allow LIC Customer to access this device's location?" इसको 'ALLOW' कर लीजियेगा
4. फिर आपके स्क्रीन पे आयेगा "Allow LIC Customer to access photos, media and files on your device?" इसको भी 'ALLOW' कर लीजियेगा
5. इसके बाद आपके स्क्रीन पे Option आइयेगा "New User Registration" पे क्लिक कर दीजियेगा
6. इसके बाद आपके स्क्रीन पे आ जाएगा "Registration Portal Page"
7. इस पेज पे "Policy Number" Section में जा कर अपना Policy Number डालियेगा
8. इसके बाद "Installment Premium (₹) Without tax" वाले Section में आप अपना Installment (₹) डालियेगा जितना आप Pay करते है
9. इसके बाद "Date of Birth" डालियेगा जो आपके LIC में डाला हुआ है
10. इसके बाद "Gender Select" कर लिएगा 'Male Or Female' जो आप है
11. इसके बाद 'Mobile Number' (कोई भी नंबर डालियेगा जो आप रखना चाहंते है)
12. इसके बाद 'Email' (कोई भी Email डालियेगा जो आप रखना चाहंते है)
13. इसके बाद 'PAN' वाले 'Option' को छोर दीजियेगा
14. 'Passport Number' वाले Option को भी छोर दीजियेगा
15. इसके बाद जो Declaration है "I confirm that mobile number....." इसपे क्लिक कर लीजियेगा
16. इसके बाद "Proceed" का Button है निचे उसे क्लिक कर लीजियेगा
17. इसके बाद आपके स्क्रीन पे आ जायेगा "Details re-confirmation"
18. इसमें आप अपना "Mobile Number & Email" जो डालें है उसको फिर से एक बार चेक कर ले सही है या नहीं
19. इसके बाद "YES" पे क्लिक कर के Confirm कर लीजियेगा
20. इसके बाद आपके स्क्रीन पे एक "Alert" का पेज आएगा उसमे लिखा हुआ रहेगा "We have migrated to the New Portal and as....." इसको "OK" कर लीजियेगा (ये Option आ भी सकता है नहीं भी )
21. इसके बाद "Set Your Password" का एक पेज आयेगा (निचे Password Guidelines पढ़ कर Password Set कीजियेगा)
22. इसमें आप "Enter New Password" में एक Password बना कर डालियेगा
23. इसके बाद "Confirm New Password" में फिर से वही Password डालियेगा जो ऊपर डालें थे
24. इसके बाद निचे "Submit" का Button है उसपे क्लिक कर दीजियेगा
25. इसके बाद आपके स्क्रीन पे आ जायेगा "You have successfully registered"
26. इसके बाद "Back to Login" पे क्लिक कर लीजियेगा
27. इसके बाद एक "Login Page" पे जाइएगा आपके स्क्रीन पे
28. इसके निचे अपना 'User ID/Email/Mobile' (इनमे से कोई एक डालियेगा)
29. इसके निचे "Password" Section में जा कर Password डालियेगा जो Register करते वक़्त बनाये थे
30. इसके निचे अपना "Date of Birth" डालियेगा
31. इसके बाद "Sign In" का एक Button है निचे उसपे क्लीक कीजियेगा
32. इसके बाद आपके स्क्रीन पे एक 'Alert Page' आइयेगा जिसमे लिखा हुआ होगा "You are registered on our Customer Portal but......" इसको आप "SKIP AND PROCEED" पे क्लिक कर दीजिएगा
33. इसके बाद एक "Attention Customer" Page आएगा इसको 'Later' पे क्लिक कर दीजियेगा
34. इसके बाद Finally आप LIC का Home पेज पे आ जायेंगे जंहा पे आपको LIC का सारा 'Features' मिलेगा और इसको आप आसानी से Use कर पाएंगे
35. अगर आपको कंही थोड़ा सा भी दिक्कत होता है तो आप मेरा निचे दिए गए वीडियो को देखिये:-
No comments:
Post a Comment