Union Bank Of India में इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन(Apply) कैसे करे:-
आज में आप सबको बताऊंगा (Union Bank Of India) का इंटरनेट बैंकिंग कैसे रेजिस्ट्रशन करेंगे अपने मोबाइल से बहुत ही आसानी से | जैसा की आप सभी जानते है की 1 अप्रैल, 2020 को कारपोरेशन बैंक और आंध्रा बैंक दोनों ही यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में जुड़ (Merge) गये थे | लेकिन ये दोनों बैंक भरे ही यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में जा कर जुड़ गए लेकिन आपका अकाउंट नंबर वही रहेगा जो पहले था | बदला है तो बैंक का IFSC Code.
Union Bank Of India INTERNET Banking:-
यूनियन बैंक ने अपना इंटरनेट बैंकिंग के लिए एक साइट लांच किये हुए है (https://www.unionbankonline.co.in/) जिसमे न की सिर्फ इंटरनेट बैंकिंग का फैसिलिटी इसके अलावा भी काभी फीचर्स है जैसे की अकाउंट बैलेंस की जानकारी, फण्ड को अपने अकाउंट से किसी भी दूसरे के अकाउंट में भेजना, अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना, नॉमिनी डिटेल्स डालना, चेक अप्लाई करना, चेक पेमेंट स्टॉप करना, PPF अकाउंट खोलना, RD अकाउंट खोलना, ATM PIN बदलना, Credit कार्ड अप्लाई करना इत्यादि तमाम फैसिलिटी मौजूद है |
इस Site में रजिस्ट्रेशन करने का तरीका बहुत ही आसान है इस स्टेप्स को फॉलो करिये :-
1. सबसे पहले गूगल क्रोम पे जाइये और वंहा पे https://www.unionbankonline.co.in/ लिख कर सर्च कीजिये और सर्च करने के बाद आप Union Bank Of India पे होम पेज पे आ जाइएगा
2. इसके बाद जैसे ही Union Bank Of India का होम पेज पे आइयेगा इसके बाद दाहिने साइड पे ''Self User Creation'' का ऑप्शन है इस्पे क्लिक कीजियेगा
3. इसके बाद आपके स्क्रीन पे एक ऑप्शन आएगा INTERNET BANKING LOGIN का एक पेज खुलेगा जिसमे Select Online Registration Mode के निचे दो ऑप्शन आएगा जिसमे आपको पहला ऑप्शन Online Self User Creation - Retail users having Debit Card पे क्लिक कर लीजियेगा और Continue पे क्लिक कर दीजियेगा
4. इसके बाद Self User Creation का पेज आ जायेगा उसके बाद आपके स्क्रीन पे कुछ इंस्ट्रक्शन आ जायेगा जो निचे है इसको पढ़ लीजियेगा-
PLease go through the Five must requirements mentioned below before preceeding for self User Creation:-
1. Internet Banking User ID, ATM Card number, ATM pin(If proceeding with ATM card).
2. Account number should be linked with the ATM Card(If proceeding with ATM card).
3. DOB and PAN should be present for the account at branch .
4. Your Mobile number should be present for the account at branch.
5. Your E-mail should be present for the account at branch.
अगर उप्पर दिए सारा डिटेल्स आपके खाता में उपलप्ध है तो ही आगे बढ़ें (Update the above Detail at branch, if not present)
5. इसके बाद यूजर डिटेल्स में आ जाइएगा
6. इसके बाद अपना अकाउंट नंबर डाल दीजियेगा
7. इसके बाद आप अपना डेट ऑफ़ बिरथ या फिर अपना पैन नंबर दाल दीजियेगा
8. इसके बाद Answer the following question में आ कर पुछा गया सवाल का Answer -Verification Code में जा कर दीजियेगा
9. इसके बाद Continue पे क्लिक कीजियेगा
10. Continue पे क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन में एक नया पेज खुल जायेगा (Self User Creation)
11. इसके बाद डेबिट कार्ड डिटेल्स में आ जाइएगा उसके बाद ATM Card Number डाल दीजियेगा
12. इसके बाद ATM Pin (जो कैश निकलते समय यूज़ करते है वो) वो 4 अंकों का डाल दीजियेगा
13. इसके बाद Facility Type में View And Transaction पे टिक कर दीजियेगा
14. इसके बाद I understand and agree with the 'terms of use' of the bank. पे टिक कर दीजियेगा और Continue पे क्लिक कर दीजियेगा
15. इसके बाद User Athentication Details का पेज आपके स्क्रीन पे आ जायेगा वंहा पे आपको OTP डालना होगा जो रजिस्टर मोबाइल नंबर पे भेज दिया गया होगा
16. इसके बाद OTP एंटर करने के बाद Continue पे क्लिक कर दीजियेगा
17. इसके बाद User Access Credentials का पेज आपके स्क्रीन पे आ जायेगा
18. इसके बाद Set Internet Login Password पे आएंगे जंहा पे User ID पहले से लिखा हुआ होगा
19. इसके बाद Signon Password पे जायेंगे और उप्पर लिखा इंस्ट्रक्शन पढ़ कर एक पासवर्ड सेट कर लीजिये इसके बाद Retype Signon Password पे जा कर वही पासवर्ड फिर से डलेंगे
20. इसके बाद Set Transaction Password पे जायेंगे और एक अलग Transaction पासवर्ड बना लीजिएयेगा फिर Retype Transaction Password पे जा कर वही दीजियेगा
21. एक बात का ध्यान रखियेगा की जो User ID इसको कंही पे लिख कर रख लीजियेगा इसके बाद Continue पे क्लिक कर दीजियेगा
22. जैसे ही Continue पे क्लिक कीजियेगा इसके बाद आपके स्क्रीन पे लिखा आएगा The Password is changed successfully. The password is set successfully. use
23. इसके बाद दाहिने साइड में लिखा होगा Go to Login Page पे क्लिक कर के आप Union Bank Of India का INTERNET BANKING LOGIN पेज पे आ जाइएगा
24. इसके बाद USER ID, PASSWORD और VERIFICATION code एंटर करने के बाद LOGIN पे क्लिक कर दीजिये और आप Internet Banking के पेज पे लॉगिन हो जायेंगे साथ ही वंहा पे आप अपने अकाउंट के सारा डिटेल्स मिल जायेगा और फ़ायदा घर बैठे आसानी से उठा पाएंगे |
25. अगर आपको कंही थोड़ा सा भी दिक्कत होता है तो आप मेरा निचे दिए गए वीडियो को देखिये:-
#How to register Internet Banking Of (Union Bank of India)
No comments:
Post a Comment