Sunday, June 5, 2022

How To Register State Bank Of India Internet Banking Registration

  

State Bank Of India में इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन(Apply) कैसे करे:-


आज में आप सबको बताऊंगा (State Bank Of India) का इंटरनेट बैंकिंग कैसे रेजिस्ट्रशन करेंगे अपने मोबाइल से बहुत ही आसानी से | जैसा की आप सभी जानते है की आज के दौर में इंटरनेट बैंकिंग का होना बहुत ही जरुरी हो गया है |   








State Bank Of India INTERNET Banking:-


स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपना इंटरनेट बैंकिंग के लिए एक साइट लांच किये हुए है (https://retail.onlinesbi.com /) जिसमे न की सिर्फ इंटरनेट बैंकिंग का फैसिलिटी इसके अलावा भी काभी फीचर्स है जैसे की अकाउंट बैलेंस की जानकारी, फण्ड को अपने अकाउंट से किसी भी दूसरे के अकाउंट में भेजना, अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना, नॉमिनी डिटेल्स डालना, चेक अप्लाई करना, चेक पेमेंट स्टॉप करना, PPF अकाउंट खोलना, RD अकाउंट खोलना, ATM PIN बदलना, Credit कार्ड अप्लाई करना इत्यादि तमाम फैसिलिटी मौजूद है | 
 

इस Site में रजिस्ट्रेशन करने का तरीका बहुत ही आसान है इस स्टेप्स को फॉलो करिये  :-

आगे शुरू करने से पहले में आपको बता दू इस सुविधा (Internet Banking) को चालू करने के लिए आपके पास अपना खता नंबर, CIF (Customer Number), ATM नंबर (16 अंकों का), Expiry तारीख (जो आपके एटीएम कार्ड के उप्पर लिखा होगा), रजिस्टर मोबाइल नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, CVV नंबर (ATM के पीछे तीन अंको का), ATM Pin (चार अंको का जो ATM में Withdrawal समय डालते है) इत्यादि | 


1. सबसे पहले गूगल क्रोम पे जाइये और वंहा पे https://retail.onlinesbi.com  लिख कर सर्च कीजिये और सर्च करने के बाद आप State Bank Of India के होम पेज पे आ जाइएगा 


2. इसके बाद जैसे ही State Bank Of India का होम पेज पे आइयेगा इसमें लिखा होगा Personal Banking  इसके बाद दाएं साइड पे ''Continue To Login'' का ऑप्शन है इस्पे क्लिक कीजियेगा 


3. इसके बाद आपके स्क्रीन पे दाएं साइड पे लिखा होगा New User? Register here Activate का ऑप्शन आएगा इसपे क्लिक कर दीजियेगा 


4. इसके बाद आपके स्क्रीन पे retail.onlinesbi.com.says पे इंस्ट्रक्शन आएगा इसको OK कर दीजियेगा 


5. इसके बाद आपके स्क्रीन पे New User? Register Here/Activate (For Retail customers only) लिख के एक पेज आ जायेगा 


6. इसपे New User Registration का ऑप्शन आएगा इसके बाद Next पे क्लिक कर दीजियेगा 


7. इसके बाद आपसे कुछ डिटेल्स माँगा जायेगा जैसे अपना अकाउंट का नंबर दाल दीजियेगा, CIF नंबर दाल दीजियेगा, ब्रांच कोड, Country चुन लीजियेगा, इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर दाल दीजियेगा और लास्ट Facility Required में Full Transaction Rights का ऑप्शन सेलेक्ट कर लीजियेगा 


8. इसके बाद Enter the text as shown in the image पे जा कर जो कोड दिख रहा है वो लिख दीजियेगा 


9.  इसके बाद Submit पे क्लिक कर दीजियेगा 


10. जैसे ही Submit पे क्लिक कर दीजियेगा इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पे एक OTP  आएगा इसको डाल दीजियेगा इसके बाद Set Password पे जा कर लॉगिन पासवर्ड सेट कर लीजियेगा इसके बाद Confirm Password पे जा कर वही पासवर्ड फिर से दाल दीजियेगा 


16. इसके बाद फिर से Continue TO  LOGIN पे क्लिक कर दीजियेगा 


17. इसके बाद आपके स्क्रीन पे आ जायेगा Welcome User (और निचे ढेर सारा Instructions आ जायेगा आप चाहे तो पढ़ सकते है)


18. इसके बाद I have read and accept the Terms and Conditions (निचे साइड) इसको टिक कर लीजियेगा 


19. इसके बाद आप अपने अकाउंट का सारा डीटेल्स यंहा से  देख पायेंगे तथा इसके आसानी से ओपेरट्स कर पाएंगे 


30. अगर आपको कंही थोड़ा सा भी दिक्कत होता है तो आप मेरा निचे दिए गए वीडियो को देखिये:-



     


 
   #How to register Internet Banking Of (State Bank of India)















How To Register INDUSLND Bank Mobile Banking, Full Process Online

  Induslnd Bank  में मोबाइल बैंकंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे:- आज में आप सबको बताऊंगा Indus Mobile App (Induslnd Bank) का कैसे डाउनलोड कर...