Central Bank Of India में मोबाइल बैंकिंग के लिए रेजिस्ट्रेशन कैसे करें :-
Central Bank Of India(Cent) Mobile Banking :-
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक का अपना मोबाइल बैंकिंग ऐप है इसका नाम Cent -Mobile(Central Bank Of India) है जिसके द्वारा बैंक के सभी कस्टमर को ऑनलाइन सुविधाएं मिल सके
इस App में काभी सुविधाएं मौजूद है जैसे की FUND TRANSFER, BALANCE INQUIRY, M-passbook, ATM CARD CONTROL, STOP CHEQUE PAYMENT, NOMINEE DETAILS, Etc. सभी सेविसेस बिलकुल फ्री है
इस App को रजिस्ट्रेशन करने का तरीका बहुत ही आसान है इस स्टेप्स को फॉलो करिये :-
1. Play Store पे जाइये और "Cent -Mobile App" डाउनलोड करिये या फिर निचे लिंक दिया हुआ है क्लिक कर के डाउनलोड कर लीजिये
![]() |
Android |
![]() |
IOS |
2. डाउनलोड करने के बाद ओपन कर लीजियेगा
3. इसके बाद सबसे निचे लिखा हुआ होगा Don't have Credentials? " Register Here" पे क्लिक कीजियेगा
4. इसके बाद कुछ Terms & conditions आएगा इसको पढ़ लीजिये अगर मन न करे तो कोई बात नहीं डायरेक्ट Accept पे क्लिक कर लीजियेगा
5. इसके बाद "Send and View SMS" को 'Allow' पे क्लिक कर लीजियेगा
6. इसके बाद CIF Number अपने Account का एंटर लीजियेगा (CIF No.आपके पासबुक पे मिल जायेगा अगर पासबुक पे नहीं है तो निचे वीडियो पे क्लिक कर लीजिये)
7. इसके बाद 'Submit' पे क्लिक कर लीजियेगा
8. इसके बाद Sending SMS होगा और आपका रजिस्टर सिम पे OTP जायेगा उसको OK कर दीजियेगा, OTP Auto Enter जायेगा
9. इसके बाद एक पेज ओपन हो जायेगा Registeration का जिसमे चार तरीका से रेगिस्ट्रशन कर सकते है आपको, जो Option आपको सही लगे चुन लीजियेगा
10. इसमें अगर आपके पास न ATM है न ही INTER Banking तब आप "I have Branch Generated Token" पे क्लिक कर के कोई भी सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का ब्राँच जा कर अपना Account का TOKEN No. ले कर Enter कर Proceed कर सकते है
11. लेकिन इसमें में आपको पहला Option "I HAVE DEBIT CARD" जो है उसको सेलेक्ट करेंगे क्युकी ये सब से आसान और आच्छा है
12. इसके बाद आप जो भी तरीका चुने है वो आप फॉलो कीजियेग Enter "Debit Card Number" पे क्लिक कर अपना ATM Card Number डालें
13.इसके निचे Month & Year डालें
14. इसके बगल में ATM Pin डालें
15. इसके बाद "Submit" पे क्लिक करें
16. इसके बाद "Set Login Pin" पे क्लिक कर एक "Four Digit" लॉगिन पिन सेट ले
17. इसके बाद फिर निचे "Confirm Login Pin" पे क्लिक वही पिन Enter कर के Confirm कर लीजिये
18. इसके बाद "Submit" पे क्लिक करें
19. जैसे ही SUBMIT पे क्लिक कीजियेगा इसके बाद आपके स्क्रीन में आ जायेगा की "Debit Card Validation Completed Successfully," OK पे क्लिक कर दीजियेगा
20. इसके बाद "Set your Preferred User ID" पे जा कर अपना कोई भी एक User ID सेट कर लीजियेगा इसके बाद इसके निचे फिर से "Confirm Preferred UserID" पे जा कर वही User ID डालियेगा
21. इसके बाद "Submit" पे क्लिक कर लीजियेगा
22. Submit पे क्लिक करने के बाद "Preferred Name set successful" आ जायेगा, OK कर लीजियेगा
21. इसके बाद आपके स्क्रीन पे आ जायेगा Set MPIN/TPIN
22. इसके निचे "Enter 4 Digit MPIN" पे जा कर अपने मर्जी से कोई भी चार डिजिट का Pin सेट कर लीजियेगा इसके निचे फिर जा कर "Confirm 4 Digit MPIN" पे जा कर वही चार डिजिट Pin Enter लीजियेगा
23. इसके निचे Set TPIN(Transaction Password) वाले Coloumn के निचे Enter Transaction PIN पे कोई भी 8 Digit का PIN बना लीजियेगा इसके निचे जा कर फिर से 'Confirm TPIN' पे जा कर वही '8 Digit का PIN Enter' कर लीजियेगा
24. इसके बाद ''Submit'' पे क्लिक कर लीजियेगा
25. इसके बाद आपके Screen पे "Pin has been set successfully" इसको 'OK' कर लीजियेगा
26. इसके बाद Cent-Mobile App के "Home" पेज पे आ जायेंगे और इसमें अपना "User ID" डालियेगा जो सेट किये थे और "Login Pin" डालियेगा जो '4 Digit' थे
27. और आपके 'Account' के सारा Details खुल जायेगा
28. अगर आपको कंही थोड़ा सा भी दिक्कत होता है तो आप मेरा निचे दिए गए वीडियो को देखिये:-
#CentMobile #Central Bank Of India
Tt
ReplyDeleteatm card नंबर पता करें
ReplyDeletecbi net banking और mobile बैंकिंग चालू करें
sbi yono delete