Sunday, October 17, 2021

What Is Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna Scheme: Eligibility And Documents Required:-

What Is Pradhan Mantri Jan Dhan Yojna Scheme: Eligibility And Documents Required:-


जैसा की हम सभी जानते  है की प्रधानमंत्री जान-धन योजना एक राष्ट्रीय वित्तीय मिशन है जो बैंकिंग, बचत तथा जमा खाता, बिमा ऋण, इत्यादि तक आसानी से पहुंचना सुनिचित करवाती है | यह खाता किसी भी बैंक या बैंक मित्र आउटलेट में खुलवा सकते है | 


     

 

⭓ प्रधानमंत्री जान-धन योजना (PMJDY) क्या है ?

यह एक राष्ट्रीय वित्तीय (Financial) समावेश मिशन है जिसके तहत बैंकिंग/बचत एवं जमा खाता (Saving Account), ऋण, बिमा, पैंशन तक पहुंच सुनिश्चित (Secure) करता है | यह खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा (बैंक मित्र) में खोला  जा सकता है | इसका प्रमुख उद्देश्य है की ज़्यदा से ज़्यदा लोगो को बैंक से जोड़ना | 


⭓ प्रधानमंत्री जान-धन योजना (PMJDY)  महत्वपूर्ण जानकारियाँ :-

देश - भारत 

प्रधान मंत्री - नरेन्द्र मोदी 

मिनिस्ट्री - वित्त

की पीपल - निर्मला सितारमण 

लॉन्चेड - 28 अगस्त 2014 

स्टेटस - एक्टिव 

वेबसाइट - www.pmjdy.gov.in 


⭓ जन-धन खाता कैसे खुलता है ?

आप अपने कोई भी नजदीकी के कोई भी सरकारी बैंको में जा कर अपना खाता खुलवा सकते है जहां जन धन योजना के तहत खाते खोले जाते है | यहां से आपको एक फॉर्म मिलेगी PMJDY Account Opening Form इस फॉर्म में पूछी गयी सरे जानकारिंयां को सही-सही भरकर इसमें अपने सरे जरुरत दस्तावेज की कॉपी को जोड़ कर दें | इसके बाद आप जिस बैंक में यह खाता खुलवा चाहते है वहां जा कर जमा कर दें | इस तरह से आपका जन धन खाता खुल जायेगा |   

⭓ Documents जो जनधन खाता खोलने  जरुरी है :-

आधार कार्ड 

पासपोर्ट 

पैन कार्ड 

लाइसेंस 

वोटर कार्ड

नरेगा जॉब कार्ड 


▸ प्रधानमंत्री जान-धन योजना (PMJDY) खाता कौन-कौन  खोलवा सकता है :-

कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना के तहत जो अब तक बैंकिग के सुविधायें (सेवाओं) से नहीं जुड़ा है, वो अपना खाता खुलवा सकते है | यह खाता किसी भी बैंक की कोई भी शाखा में खुलवा सकते है अथवा बैंक के मित्र के जरिये भी PMJDY खाता (Account) खुलवा सकते है | 


⭓ जनधन खाता की लिमिट क्या है ? 

अगर मैं सारे लिमिट की बात करू तो मैं आपको बतला दू की आप अपने जनधन खाते में एक महीना में ₹ 100000 जमा कर सकते है इससे जायदा नहीं और जंहा तक पैसा निकाले की बात करू तो एक महीना में आप जायदा से जायदा ₹ 10,000 निकल सकतें है | 


⭓ प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के टोल फ्री नंबर :- 

    18003456576 


 ⭓ जनधन खाता के कुछ महत्वपूर्ण बातें  :-
  
ब्याज दर- बचत खाता के अनुसार जो बैंक ऑफर करती हो 

काम से काम राशि- शून्य 

दुर्घटना बिमा- रूपए स्कीम के तहत ₹ 1,00,000 का 
 तथा साथ में 30,000 रुपये तक का जनरल Insurance मिलता है | 


 ⭓ जनधन खाता के कुछ खास जानकारियां:-
   
जनधन खाता के मुख्य सुविधाएँ  में से एक ये भी है कोई भी व्यक्ति का खाता PMJDY के तहत खुला है तो उसे ₹  5,000 का Over Draft सुविधाएँ मिलेंगी अगर उनके खाता से आधार लिंक है | यह Over Draft का राशि तभी निकल सकतें है जब आपके खाता में कोई राशि मौजूद नहीं हो | 

इस योजना का उद्देश्य देशवाशियों को वित्तीय रूप से मजबूत बनाना है | 


 ⭓ प्रधानमंत्री जान-धन योजना (PMJDY) के फायदें :-


लोन बेनिफिट्स : जो कोई भी व्यक्ति जनधन खाता खुलवा चुके और उनका छः महीना पूरा हो चूका  5,000 रुपये का लोन ले सकते है OverDraft लोन के तहत | 

मोबाइल बैंकिंग फैसिलिटी: इस स्कीम का उद्देश्य है की समाज के कमजोर वर्ग को पैसे मामले में उप्पर उठाना तथा पैसे से जुड़े जरुरी बातों  बतलाना | इसीलिए यह  बैंकिंग फैसिलिटी उस व्यक्ति को  मिलता है जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है | 

शून्य राशि: जब आप कोई  में जनधन खाता खुलवाने जाते है तब आपको कोई भी जमा राशि नहीं देनी पड़ती है | जब की कभी सारे बैंक में जब सेविंग या करंट अकाउंट  खुलवाने जाते है तब आपको कम से कम और जायदा से जायदा अमाउंट जमा करनी पड़ती है | 

चेक बुक: अगर आप किसी व्यक्ति को कॅश पैसा नहीं देना चाहते है तो उसके उसके लिए चेक  पड़ता है |  तो मैं आपको बता दू की प्रधानमंत्री जान-धन खाते  आपको चेक बुक भी दिया जाता है | 

डेबिट कार्ड सुविधाएँ: हर जनधन खाते वाले खाताधारी को रूपए डेबिट मिलती है | 

दुर्घटना बिमा लाभ: प्रधानमंत्री जान-धन खाता एक लाख तक का बिमा मुहैया करवाता है तथा तीस हज़ार रुपये तक का जनरल Insurance मिलता है | 
 


नोट :- ऊपर दी गयी जानकारियां अभी के अनुसार सही है बाद में इस नियम में सुधर की जा सकती है अथवा नहीं भी इसकी गरंटी हम नहीं देते है | 














No comments:

Post a Comment

How To Register INDUSLND Bank Mobile Banking, Full Process Online

  Induslnd Bank  में मोबाइल बैंकंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे:- आज में आप सबको बताऊंगा Indus Mobile App (Induslnd Bank) का कैसे डाउनलोड कर...