Central Bank Of India में इंटरनेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन(Apply) कैसे करे:-
आज में आप सबको बताऊंगा (Central Bank Of India) का इंटरनेट बैंकिंग कैसे रेजिस्ट्रशन करेंगे अपने मोबाइल से बहुत ही आसानी से | जैसा की आप सभी जानते है की आज के दौर में इंटरनेट बैंकिंग का होना बहुत ही जरुरी हो गया है |
Central Bank Of India INTERNET Banking:-
सेंट्रल बैंक ने अपना इंटरनेट बैंकिंग के लिए एक साइट लांच किये हुए है (https://www.centralbankonline.co.in/) जिसमे न की सिर्फ इंटरनेट बैंकिंग का फैसिलिटी इसके अलावा भी काभी फीचर्स है जैसे की अकाउंट बैलेंस की जानकारी, फण्ड को अपने अकाउंट से किसी भी दूसरे के अकाउंट में भेजना, अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना, नॉमिनी डिटेल्स डालना, चेक अप्लाई करना, चेक पेमेंट स्टॉप करना, PPF अकाउंट खोलना, RD अकाउंट खोलना, ATM PIN बदलना, Credit कार्ड अप्लाई करना इत्यादि तमाम फैसिलिटी मौजूद है |
इस Site में रजिस्ट्रेशन करने का तरीका बहुत ही आसान है इस स्टेप्स को फॉलो करिये :-
आगे शुरू करने से पहले में आपको बता दू इस सुविधा (Internet Banking) को चालू करने के लिए आपके पास अपना खता नंबर, CIF (Customer Number), ATM नंबर (16 अंकों का), Expiry तारीख (जो आपके एटीएम कार्ड के उप्पर लिखा होगा), रजिस्टर मोबाइल नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, CVV नंबर (ATM के पीछे तीन अंको का), ATM Pin (चार अंको का जो ATM में Withdrawal समय डालते है) इत्यादि |
1. सबसे पहले गूगल क्रोम पे जाइये और वंहा पे https://www.centralbank.net.in लिख कर सर्च कीजिये और सर्च करने के बाद आप Central Bank Of India के होम पेज पे आ जाइएगा
2. इसके बाद जैसे ही Central Bank Of India का होम पेज पे आइयेगा इसके बाद बाएं साइड पे ''Switch to Old Site'' का ऑप्शन है इस्पे क्लिक कीजियेगा
3. इसके बाद आपके स्क्रीन पे Online Password का ऑप्शन आएगा इसपे क्लिक कर दीजियेगा
4. Online Password पे क्लिक करने के बाद
5. इसके बाद Online Login Password Generation के पेज पे आ जाइएगा
6. Addition Authentication for Password Change के ऑप्शन पे आइयेगा इसके बाद आप अपने अकाउंट का 10 अंको का CIF डाल दीजियेगा | अगर आपको अपना अकाउंट का CIF नंबर नहीं पता है तो निचे दिए गए वीडियो को देख कर पता कर लीजिये या फिर Central Bank Of India का कोई भी शाखा जा कर पता कर सकते है
7. इसके बाद आपको इसपे तीन ऑप्शन मिलेगा Answer Security Question OR Debit Card Details + Date Of Birth OR KYC + Account Number ये तीनो ऑप्शन में आप Debit Card Details + Date Of Birth के ऑप्शन पे क्लिक कर दीजियेगा
8. इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको User Id लिखा हुआ रहेगा, इसके निचे Last Six Digit Of Debit Card Number डाल दीजियेगा, इसके बाद Debit Card Expiry Date (जो कार्ड के उप्पर लिखा है), इसके बाद आप अपना Date Of Birth डाल दीजियेगा
9. इसके बाद Submit पे क्लिक कर दीजियेगा
10. Submit पे क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे User ID पहले से लिखा रहेगा इसके बाद आप अपना अकाउंट का रजिस्टर मोबाइल डाल दीजियेगा (मोबाइल नंबर डालने से पहले 91 लगा लीजियेगा जो की इंडिया का कोड है)
11. इसके बाद Generate कर दीजियेगा
12. जैसे ही Generate पे क्लिक कीजियेगा इसके बाद आपके स्क्रीन नया पेज खुल जायेगा जो Central Bank Of India का Internet Banking का होम पेज आ जायेगा
13. इसके बाद User ID पहले से लिखा रहेगा वैसे आपका यूजर ID आपका अकाउंट का CIF ही रहता है
14. इसके बाद Password में जो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पे OTP गया है वो ही डाल दीजियेगा
15. इसके बाद CAPTCHA कोड दाल दीजियेगा (जो की लिखा हुआ रहेगा)
16. इसके बाद LOGIN पे क्लिक कर दीजियेगा
17. इसके बाद आपके स्क्रीन पे आ जायेगा Welcome User (और निचे ढेर सारा Instructions आ जायेगा आप चाहे तो पढ़ सकते है)
18. इसके बाद I have read and accept the Terms and Conditions (निचे साइड) इसको टिक कर लीजियेगा
19. इसके बाद सबसे निचे दाहिने साइड में Agree पे क्लिक कर दीजियेगा
20. इसके बाद Please Wait... आएगा और इसके निचे लिखा रहेगा Instructions to Customers
21. इसके निचे लिखा रहेगा Click here to Continue (इसपे क्लिक कर दीजियेगा)
22. इसके बाद आपके स्क्रीन में Password Change का पेज आ जायेगा
23. इसके निचे Current Password में वो पासवर्ड डालियेगा जो (लॉगिन करते समय डाले थे जो आपके मोबाइल पे OTP आया था)
23. इसके बाद New Password में जा कर एक पासवर्ड बना लीजियेगा (निचे Instructions पढ़ कर)
24. इसके बाद Re-Enter New Password में जा कर वही पासवर्ड फिर से डाल दीजियेगा
25. इसके बाद Submit पे क्लिक कर दीजियेगा
26. इसके बाद आपके स्क्रीन पे Force Password Change Acknowledgement का पेज आ जायेगा
27. इसके निचे Your Password has been successfully changed. I will be in effect from your next login.
28. इसके बाद Continue पे क्लिक कर दीजियेगा
29. जैसे ही Continue पे क्लिक कीजियेगा आपके इंटरनेट बैंकिंग के होम पेज पे लॉगिन हो जाइएगा यंहा पे आपके अकाउंट का सारा डिटेल्स खुल जायेगा
30. अगर आपको कंही थोड़ा सा भी दिक्कत होता है तो आप मेरा निचे दिए गए वीडियो को देखिये:-
#How to register Internet Banking Of (Union Bank of India)
Love
ReplyDelete